फिल्म ‘मर्डर’ में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के किसिंग सीन ने सनसनी मचा दी थी। इमरान अपनी फिल्मों में बेहतरीन गानों और किसिंग के लिए फेमस रह चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्मी परदे पर यह काम करना एक्टर को बड़ा भारी पड़ता है। क्योंकि इमरान की पत्नी परवीन शहानी फिल्मों में उनके हर `किस’ के लिए उन्हें मारती हैं और उनसे महंगे गिफ्ट भी लेती हैं। जब एक्टर से उनकी किताब ‘द किस ऑफ लाइफ’ की लॉन्चिंग के दौरान पूछा गया कि जब आप फिल्मों में `किस’ करते हैं तो आपकी पत्नी का वैâसा रिएक्शन होता है? इसके जवाब में इमरान ने बताया कि `उनकी पत्नी किसिंग सीन्स से बहुत जलती हैं। शुरुआत में तो जब वो कोई ऐसा सीन देखती थीं तो मुझे बैग से खूब मारती थीं। हालांकि, बाद में उन्हें चीजें समझ आने लगी और अब वो बैग से नहीं, बल्कि हाथों से मुझे मारती हैं।’ वैसे एक `किस’ के बदले एक्टर को बड़ी कीमत चुकानी प़ड़ रही है।