ब्रेकअप के लंबे समय बाद एक बार फिर एक्ट्रेस दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ को एक साथ देखा गया। दोनों को एक साथ देखकर उनके पैंâस खुश हो गए हैं। दरअसल, बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कपल के रूप में माने जानेवाले दिशा और टाइगर को हाल ही में दिल्ली के एक इवेंट में एक साथ देखा गया। इस खास मौके पर दिशा पाटनी क्रॉप टॉप पहने दिखीं। इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट पैंट पहनी। वहीं टाइगर श्रॉफ इस मौके पर ब्लैक टी-शर्ट के साथ काला चश्मा लगाए डैशिंग लुक में दिखे। इस दौरान दोनों कूल लुक में नजर आए। दोनों एक-दूसरे से इस इवेंट के दौरान बात करते दिखे और काफी खुश नजर आए। फैंस उन्हें एक साथ फिर से देखकर गदगद हो गए। खैर, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों का पैचअप हुआ है या दोनों सिर्फ एक इवेंट के लिए एक साथ आए हैं…?