`जान जाए पर वचन न जाए…’ ये कहावत तो आपने सुनी होगी लेकिन `चोट लग जाए पर वैâच न छूट पाए… वाला मामला शायद पहली बार सुन रहे होंगे। है न…! मोहम्मद सिराज ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुछ ऐसा ही कर दिखाया। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया ने अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिखाया और वेस्टइंडीज की हालत खस्ता कर दी। अश्विनी की धारदार गेंदबाजी ने तो सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने भी एक बेहतरीन वैâच से अपना योगदान दिया। एक ऐसा वैâच, जिसके कारण उन्हें चोट तक लग गई। मैच की शुरुआत में ही भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी की और पहले सेशन में ही वेस्टइंडीज के ४ बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया। इसमें से शुरुआती दोनों विकेट अश्विन को मिले, जबकि तीसरा शार्दुल ठाकुर और चौथा रवींद्र जडेजा के खाते में आया। ये चौथा विकेट ही था, जिसमें सिराज ने अपना कमाल दिखाया। पहले सेशन के आखिरी यानी २८वें ओवर की आखिरी गेंद पर जर्मेन ब्लैकवुड ने मिड ऑफ के ऊपर से शॉट खेला। मिड ऑफ पर तैनात सिराज पीछे की ओर दौड़े और छलांग लगाते हुए दाएं हाथ से बेहतरीन वैâच लपक लिया। सिराज का ये वैâच दो कारणों से बेहद खास था। एक तो ये मुश्किल वैâच था और दूसरा अक्सर सिराज अपनी खराब फील्डिंग, खासतौर पर आसान वैâच टपकाने के कारण निशाने पर रहते हैं लेकिन यहां उन्होंने सबकी उम्मीदों को गलत साबित करते हुए इस जबरदस्त वैâच को लपक लिया। हालांकि, इस वैâच के चक्कर में सिराज खुद को चोटिल भी कर बैठे। वैâच लपककर वो मैदान पर आड़े तरीके से गिरे और इसके कारण उनके कंधे पर चोट लग गई। हालांकि, स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं थी।