मुख्यपृष्ठनए समाचारघाती-भाजपा शासन ने है ठाना ... मुंबईकरों को करना है बेहाल? ...संभावित बेस्ट...

घाती-भाजपा शासन ने है ठाना … मुंबईकरों को करना है बेहाल? …संभावित बेस्ट किराया वृद्धि को लेकर आदित्य ठाकरे का हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
असंवैधानिक मुख्यमंत्री के ठेकेदार मित्रों के लिए विभिन्न तरीकों से मुंबई मनपा की तिजोरी को खाली किया जा रहा है। तिजोरी में बंद जमा-पूंजी को जमकर उड़ाया जा रहा है। हालांकि, मुंबई की लाइफलाइन बेस्ट को वित्तीय सहायता देने से मनपा ने साफ तौर पर इनकार कर दिया है इसीलिए बेस्ट के किराए में बढ़ोतरी करनी पड़ेगी, जिसकी परेशानी हर दिन बस से सफर करनेवाले आम मुंबईकरों को झेलनी पड़ेगी। यह दिखाई दे रहा है कि मुंबई की लूट करने पर नजर गड़ाए बैठी घाती-भाजपा शासन ने आम मुंबईकरों को बेहाल करने की ठान ली है। इस तरह का हमला शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने किया।
मुंबई मनपा के माध्यम से मुंबईकरों को बहुत ही वाजिब दर में शिक्षा, स्वास्थ्य और पानी समेत कई मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। बेस्ट के तौर पर सार्वजनिक परिवहन सुविधा को भी बहुत ही कम दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। हालांकि, पिछले एक साल से बेस्ट घाटे में है और उसे मनपा निधि देकर आधार देने का काम कर रही है, लेकिन अब सत्ता में शामिल घाती-भाजपा सरकार के इशारे पर नाचनेवाली मुंबई मनपा ने यह मदद देने से इनकार कर दिया है इसलिए बेस्ट किराए में बढ़ोतरी अटल है। उस पर आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया एक्स पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि संकट में फंसी बेस्ट की मदद क्यों नहीं की जा रही है? मनपा आम मुंबईकरों के बारे में क्यों नहीं सोच रही है? मुंबई का शोषण करने की इच्छा रखने वाले घाती-भाजपा और कब तक मुंबई की लूट जारी रखेंगे? आम मुंबईकरों को कम मत आंकिए, हमारा अंत मत देखिए। इस तरह की चेतावनी आदित्य ठाकरे ने दी है।

अन्य समाचार