मुख्यपृष्ठनए समाचारमेडिकल छात्रों के आगे झुकी ‘घाती’ सरकार! ... हर पेपर के बीच एक...

मेडिकल छात्रों के आगे झुकी ‘घाती’ सरकार! … हर पेपर के बीच एक दिन छुट्टी देने को तैयार

 महाराष्ट्र हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी को लेना पड़ा फैसला
सामना संवाददाता / मुंबई
विभिन्न मेडिकल पाठ्यक्रमों की दूसरे चरण की लिखित परीक्षा को लेकर बनी मेडिकल छात्रों की चिंता अब दूर हो गई है, क्योंकि उनके विरोध को देखते हुए घाती सरकार को झुकना पड़ा। साथ ही हर पेपर के बीच एक दिन की छुट्टी देने को तैयार हो गई है। इसके तहत महाराष्ट्र हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी को फिर से बकायदा परिपत्र जारी करना पड़ा है।
महाराष्ट्र हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी के विभिन्न डिग्री, स्नातकोत्तर और यूनिवर्सिटी संचालित पाठ्यक्रमों की लिखित परीक्षाएं राज्य के कुल २०७ परीक्षा केंद्रों पर जनवरी से होनेवाली है। जनवरी में होनेवाली इस परीक्षा की समय सारिणी से मेडिकल छात्र चिंतित हो गए थे। एसोसिएशन ऑफ स्टेट मेडिकल इंटर्न के सदस्य डॉ. जीशान बागवान ने बताया कि इस बार एमयूएचएस ने परीक्षा के बीच एक भी दिन की छुट्टी नहीं दी थी सभी विषयों की परीक्षा एक के बाद एक निरंतर हो रही थी। जिसका सभी मेडिकल छात्र विरोध कर रहे थे।
छात्रों के विरोध को देखते हुए करना पड़ा मतदान  
डॉ. जीशान ने बताया कि डॉक्टरों के विरोध को देखते हुए एमयूएचएस की कुलपति डॉ. माधुरी कानिटकर और परीक्षा नियंत्रक डॉ. संदीप कडू ने जूम के जरिए ऑनलाइन बैठक ली थी। इस बैठक में अलग अलग संकाय के ७०० से अधिक मेडिकल छात्रों ने हिस्सा लिया था। बैठक के दौरान हर पेपर के बीच एक दिन की छुट्टी को लेकर डॉक्टरों के बीच ऑनलाइन मतदान कराया गया, जिसमें ९४ फीसदी मेडिकल स्टूडेंट छुट्टी के पक्ष में मतदान किया और ६ फीसदी मेडिकल छात्रों ने छुट्टी के विरोध में मतदान किया। छुट्टियों के पक्ष में मिले अधिक मतदान को देखते हुए डॉ. कानिटकर ने हर पेपर के बीच एक दिन की छुट्टी देने का निर्णय लिया।
हजारों मेडिकल छात्र देंगे परीक्षा
बीडीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस, डिग्री पाठ्यक्रम के साथ-साथ बीएससी नर्सिंग, बेसिक बीएससी नर्सिंग, पीबी बीएससी नर्सिंग, बीपीटीएच, बीपीओ, बीएएसएलपी, एमडीएस, डिप्लोमा डेंटिस्ट्री, एमडी-एमएस आयुर्वेद एवं यूनानी, डिप्लोमा आयुर्वेद, एमडी होम्योपैथी, एमओटीएच., एमएससी नर्सिंग, एमपीटीएच, एमपीटी, एमएएसएलपी, एमएससी (ऑडियोलॉजी) आदि परीक्षाएं ८२ हजार मेडिकल स्टूडेंट देनेवाले है।

अन्य समाचार