मुख्यपृष्ठनए समाचार‘घाती’ सरकार का पूरा हुआ एक साल , ठाणेकरों का बिगड़ा हाल!

‘घाती’ सरकार का पूरा हुआ एक साल , ठाणेकरों का बिगड़ा हाल!

•  सीएम के स्वागत में ५ घंटे बंद किया मुख्य मार्ग
•   ठाणे पुलिस ने क्या कर डाला?
सामना संवाददाता / ठाणे
एकनाथ शिंदे व देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली ‘ईडी’ सरकार ने एक वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है। लेकिन इस दौरान ‘घाती’ मुख्यमंत्री के ठाणे जिले के लोग सर्वाधिक परेशान रहे हैं। खासकर, यह परेशानी शिंदे के ठाणे शहर में आने-जाने के कारण ठाणेकरों को बार-बार झेलनी पड़ी है। यह सिलसिला कल सीएम शिंदे के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर भी जारी रहा। इस मौके पर ठाणे में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सीएम के आने के कारण ठाणे पुलिस ने मुख्य मार्ग को ५ घंटों के लिए बंद कर दिया। पुलिस के इस गलत निर्णय से मुख्यमंत्री के ठाणे का कोर्टनाका, जेल लेक, मार्वेâट, जांबलीनाका आदि इलाकों में भारी जाम लगा रहा। सड़क बंद होने के कारण काम पर जाने के लिए ठाणे रेलवे स्टेशन की ओर निकले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम में निजी वाहनों सहित कई स्कूल बसें, एसटी बसें, टीएमटी बसें भी फंसी रहीं। ऐसे में ठाणेकर अपना गुस्सा जाहिर करते नजर आए। बता दें कि पिछले दो दिनों से ठाणे जिले में बारिश शुरू है। इस बारिश के कारण शहर में कई जगहों पर सड़कों पर पानी जमा हो गया है। कुछ इलाकों में गड्ढे भी हैं। गड्ढों के कारण यातायात धीमा हो गया है और ट्रैफिक जाम की समस्या बन गई है। ट्रैफिक पुलिस ने शहर में कुछ जगहों पर डायवर्जन रोड बंद कर दिया तो कई स्थानों पर डिवाइडर लगाए हैं, जोकि ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण है। प्रतिदिन सुबह व रात को मुख्य व आंतरिक सड़कों पर लगनेवाले जाम से ठाणेकर हैरान हैं। इसी बीच ३० जून को एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बने एक वर्ष पूरे हो चुके हैं। ऐसे में शिंदे गुट के लोग टेंभीनाका स्थित आनंद आश्रम के बाहर जश्न मनाने की तैयारी कर रहे थे। कार्यक्रम सुबह ११.३० बजे होना था। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने इस सड़क को सुबह ११.१५ बजे से यह कहकर बंद कर दिया था कि कार्यक्रम के दौरान भीड़ जुटेगी और मुख्यमंत्री भी आएंगे इसलिए तीन घंटे बाद खोला जाएगा लेकिन लगभग ५ घंटे तक रास्ता नहीं खुला।

ट्रैफिक पुलिस ने किया ट्रैफिक जाम!
ट्रैफिक पुलिस की इस भूमिका के कारण ठाणे बाजार, कोर्टनाका, तलावपाली, जांबलीनाका, उथलसर रोड पर भीषण जाम लग गया। कोर्टनाका से जंबलीनाका तक की दो से तीन मिनट की दूरी तय करने में वाहन चालकों को १५ से २० मिनट का समय लगता था। इसे लेकर सुबह काम पर निकलनेवाले वाहन चालकों ने आक्रोश जताया। कोर्टनाका क्षेत्र में स्कूल, कलेक्टर ऑफिस, ठाणे कोर्ट, बैंक हैं, जहां जिले के विभिन्न स्थानों से नागरिक आते हैं। जाम के कारण कई लोग कार्यस्थल पर समय पर नहीं पहुंच पाए।

अन्य समाचार