सामना संवाददाता / मुंबई
सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के नाम पर घाती सरकार करदाताओं के पैसों को पानी की तरह बहा रही है। इसी क्रम में इस सरकार ने चमकेशगीरी के लिए १०० करोड़ रुपए उड़ाने की तैयारी कर ली है। इस तरह का तंज शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष की ओर से किए गए ट्विीट में कसा गया है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में घाती-भाजपा महायुति सरकार को जबरदस्त झटका लगा है। इस चुनाव के बाद आए सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि विधानसभा चुनाव में महायुति सरकार गिर रही है, जबकि महाविकास आघाड़ी की सरकार बन रही है। फिलहाल, विधानसभा चुनाव भी मुहाने पर पहुंच गया है। ऐसे में चुनाव में अपनी छवि को सुधारने के लिए घाती सरकार अब अपनी नई और पुरानी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपयों को उड़ा रही है। इसके लिए सरकार की तरफ से योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए विज्ञापनबाजी करने जा रही है। इसके लिए करीब १०० करोड़ रुपए उड़ाए जानेवाले हैं। इतना ही नहीं बीते दस दिनों में विज्ञापनबाजी पर खर्च होनेवाली राशि ३७४ करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। शिवसेना का आरोप है कि करोड़ों रुपए उड़ाकर घाती सरकार जनता का रुख अपनी तरफ मोड़ना चाहती है, लेकिन जनता इस सरकार की नियत को परख चुकी है और अपना रुख भी साफ कर दिया है, जो लोकसभा चुनाव में भी दिखाई दिया है। जनता यह स्पष्ट कर चुकी है कि अब वह किसी भी लालच में नहीं पड़ने वाली है।
बर्बाद कर रही करदाताओं के पैसे
शिवसेना का आरोप है कि चुनाव की पृष्ठभूमि पर घाती सरकार अपनी जालसाजी वाली योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने के लिए जनता से वसूले गए टैक्स के पैसों को बर्बाद कर रही है। बेरोजगारी दूर करने के लिए सही नीति अमल में लाने की कोशिशों को छोड़कर सरकार महाराष्ट्र के पैसों को ही लूटकर फिर से जनता की झोली में डाल रही है और इसी में वह खुद को धन्य महसूस कर रही है। इन शब्दों में शिवसेना पक्ष ने घाती सरकार पर निशाना साधा है।