मुख्यपृष्ठनए समाचारजांच के नाम पर बदले की राजनीति कर रहे घाती  ...अंबादास दानवे...

जांच के नाम पर बदले की राजनीति कर रहे घाती  …अंबादास दानवे की भाजपा को चेतावनी

सामना संवाददाता / मुंबई
महायुति सरकार की नैतिकता इतना नीचे गिर चुकी है कि जांच के लिए फौज लगाते वक्त विधायक के स्कूली बच्चों को भी नहीं छोड़ रही है। यह ध्यान रखें कि आपका विधायक भी किसी का पिता है। १०वीं और ८वीं कक्षा के छात्रों के शैक्षिक खर्चों के बारे में पूछनेवाले इस पत्र को हम ध्यान में रखेंगे। इस तरह की चेतावनी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने दी है।
घातियों की बदले की राजनीति शुरू है। विधानसभा आम चुनाव से ठीक पहले अकोला से शिवसेना के निष्ठावान विधायक नितिन देशमुख के खिलाफ एसीबी ने दोबारा जांच शुरू की है। अपने विरोधियों को लगातार पीड़ा पहुंचाने के लिए इस निचले स्तर तक पहुंचने के लिए घातियों के खिलाफ गुस्सा व्यक्त किया जा रहा है। घातियों के बदले की राजनीति पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सीधे चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि नितिन देशमुख शिवसेना के निष्ठावान विधायक हैं। पिछले साल १७ जनवरी को बेहिसाब संपत्ति के मामले में उन्हें अमरावती स्थित एसीबी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उस पूछताछ में एसीबी को कुछ नहीं मिला था। इतनी जांच के बाद भी देशमुख नहीं डगमगाए और वे शिवसेना के प्रति निष्ठावान बने रहे।

अन्य समाचार

एक हैं हम