उल-जलूल बात इन्हें करने दो
प्रदर्शन मत करो न धरने दो
वक्त पर अपने मौला को पहुंच जाएंगे
साड़ सरकारी बेचारों को अभी चरने दो
बेमतलब अमन-चैन न बिगाड़ों यारों
प्रेम सौहार्द भाईचारा को निखरने दो
भारत इंडिया जी चाहे हिंदुस्थान कहो
आर्यावर्त में डीगें इन्हें भरने दो
आसमां होगा एक दिन पैरों के तले
गरीबी बेरोजगारी अशिक्षा से उबरने दो
समय से समय पर समय खुद बताएगा
वक्त इनका है हवा से बात करने दो
अच्छेलाल तिवारी
जौनपुर-यूपी