मुख्यपृष्ठखेलखिसियाना बिल्ला, खंभा नोचे?

खिसियाना बिल्ला, खंभा नोचे?

टी२० वल्र्ड कप क्रिकेट के उन महोत्सव में से एक है, जिसका लुत्फ लगभग हर कोई उठाना चाहता है। खासकर हिंदुस्थानी फैंस तो टीम इंडिया के मुकाबले छोड़ना ही नहीं चाहते। लेकिन ये क्या राजस्थान रॉयल्स की टीम से आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी रियान पराग ये क्या बोल गए? इस खिलाड़ी ने टी२० वल्र्ड कप २०२४ के मुकाबलों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आईसीसी के इस मेगा इवेंट के मैच को देखने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। उनका यह बयान थोड़ा हैरान करनेवाला है। भला एक खिलाड़ी क्रिकेट मैच को लेकर ऐसा वैâसे बोल सकता है? वैसे आपको बता दें कि आईपीएल २०२४ में रियान तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे। उसी प्रदर्शन के दम पर टी२० वल्र्ड कप के लिए उनके नाम की चर्चा होने लगी थी। लेकिन उनका सेलेक्शन नहीं हुआ, ऐसे में यह बड़ा बयान उन्होंने कहीं चिढ़कर तो नहीं दिया होगा ना…? वैसे आप सभी ने खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे…सुनी है ना…! बस, अब आगे क्या बोले… आप खुद ही समझ लो..!

अन्य समाचार