मुंबई। मेट्रो-२बी के तहत कुर्ला-पश्चिम हलावपुल ब्रिज के ऊपर से गुजरने वाले गर्डर से कुर्लावासियों में रोष व्याप्त है। इस गर्डर से हलावपुल से ३.५० मीटर ऊंचाई तक गाड़ी जा सकती है। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने इस संबंध में एमएमआरडीए आयुक्त डॉ. संजय मुखर्जी एवं मेट्रो के निदेशक बसवराज एम. भद्रगोंड को पत्र लिखकर इस गर्डर से भविष्य में होने वाली समस्या का उचित निवारण करने का अनुरोध किया गया है। अनिल गलगली के अनुसार, कुर्ला डिपो से हलावपुल की ओर का ट्रैक हलावपुल में ३.५० मीटर है। यह रास्ता महत्वपूर्ण है। हर साल गणेशोत्सव और नवरात्रि के दौरान इस मार्ग का उपयोग यातायात के लिए किया जाता है। इससे यहां से गणपति और देवी प्रतिमाएं ले जाने में अप्रत्यक्ष बाधा उत्पन्न हो गई है। चूंकि, मूल योजना में मेट्रो २बी का रूट यहां से नहीं था। जिसके बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि बदलावों के संबंध में कोई सार्वजनिक सूचना जारी कर नागरिकों की राय मांगी गई होती तो अच्छा होता। इस पूरे मामले को लेकर कुर्ला मेट्रो संघर्ष समिति गठित की गई है। अब तक पूरे कुर्ला में ५ बैठक हो चुकी है। सभी मंडल एकत्र आए हैं, ताकि भविष्य में कोई व्यवधान पैदा न हो।