सामना संवाददाता / पालघर
राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं कक्षा का परिणाम सोमवार को ऑनलाइन घोषित कर दिया गया। इसमें पालघर जिले का रिजल्ट 96.07 फीसदी रहा है। खास बात यह है कि इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है और जिले में 96.95 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं, वहीं पिछले साल की तुलना में रिजल्ट प्रतिशत में 2.52 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, पिछले साल जिले का रिजल्ट 93.55 फीसदी रहा था। पालघर जिले के 61 हजार 134 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी, जिनमें से 58 हजार 735 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जिले का परिणाम 96.07 प्रतिशत रहा। परीक्षा देने वाले 32 हजार 173 लडकों में से 30 हजार 657 लड़के उत्तीर्ण हुए, जबकि प्रतिशत 95.28 रहा। 28 हजार 961 लड़कियों में से 28 हजार 078 लड़कियां पास हुई हैं, उनका प्रतिशत 96.95 है। पिछले साल भी लड़कियों ने ही बाजी मारी थी। इस साल भी लड़कियां ही अव्वल रही हैं। पिछले साल यानी 2023 में जिले का रिजल्ट 93.55 फीसदी था, तो इस साल यह रिजल्ट 2.52 फीसदी बढ़ गया है।
भिवंडी में 92.08 फीसदी रहा दसवीं कक्षा का रिजल्ट…12 हाई स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत रहा
महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड द्वारा 27 मई 2024 को ऑनलाइन परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया, जिसमें भिवंडी के स्कूलों का परीक्षा परिणाम 92.08 फीसदी रहा। इतना ही नहीं इस परीक्षा में ग्लोबल इंटरनेशनल हाई स्कूल सहित तकरीबन 12 हाई स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, भिवंडी में 10 वीं कक्षा में परीक्षा के लिए 10 हजार 125 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से दसवीं की परीक्षा में 10 हजार 87 छात्रों ने हिस्सा लिया था। इसमें से 9 हजार 289 छात्रों ने परीक्षा पास कर लिया है। इस तरह यहां पर परीक्षा परिणाम 92.08 फीसदी रहा। इतना ही नहीं इस परीक्षा में ग्लोबल इंटरनेशन इंग्लिश हाईस्कूल, रईस हाई स्कूल, अंसारी सफिया गर्ल्स हाई स्कूल, अलू नूर गर्ल्स हाई स्कूल, नवीबस्ती मराठी माध्यम हाई स्कूल, एसएसएस इंग्लिश हाई स्कूल, ए एच इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल, डाइस इंग्लिश हाई स्कूल, बीएनसीसी हाई स्कूल, अंसारी फरीद मेमेरियल गर्ल्स हाई स्कूल, विकास इंग्लिश हाई स्कूल, हिडिया उर्दू हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा, जबकि अक्शा गर्ल हाई स्कूल का परिणाम 99.5 फीसदी रहा। शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने वाले विद्यालयों में ज्यादातर विद्यालय इंग्लिश मीडियम के है, जबकि एक मात्र स्कूल मराठी माध्यम की है, जबकि इस लिस्ट में जगह बनाने में हिंदी हाई स्कूल पूरी तरह फेल रहे है। शहर में आधा दर्जन से ज्यादा सरकारी अनुदानित हिंदी हाई स्कूल संचालित है। रिजल्ट आने के बाद हिंदी भाषियों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि हिंदी हाई स्कूल के छात्र आखिरकार योग्यता सूची में क्यों नहीं शामिल हो पाते हैं।
कल्याण के चेतना स्कूल, हिंदी हाई स्कूल जोशिबाग का शत-प्रतिशत रहा रिजल्ट
महाराष्ट्र शिक्षण बोर्ड द्वारा सोमवार को 10 वी का परीक्षा फल घोषित किया गया, जिसमें ठाणे जिले का 95 प्रतिशत रिजल्ट आने से जहां बच्चों में खुशी व्याप्त है, वहीं तमाम स्कूल शत-प्रतिशत छात्रों के सफल होने से उत्साहित हैं।
कल्याण-पूर्व के चेतना हाई स्कूल में नम्रता सिंह 92.60 प्रतिशत, सागर कुमा मिश्रा 92.60 प्रतिशत स्कूल में अव्वल रहे, वहीं दूसरे स्थान पर नवनीष भार्गव 92.2 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर तथा 89.80 प्रतिशत के साथ हर्ष तिवारी तीसरे स्थान पर रहे। चेतना स्कूल के प्रबंधक हुकुम इंद्रजीत सिंह, प्रिंसिपल सूरज सामंता ने स्कूल का शत-प्रतिशत रिजल्ट आने पर सभी बच्चों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कल्याण-पश्चिम जोशिबाग स्थित हिंदी हाई स्कूल का भी परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहा। इसमें वैष्णवी सुरेंद्र वाजपेयी 74 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे स्कूल में अव्वल रहीं। स्कूल के प्रिंसिपल ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी और जॉइंट सेक्रेटरी बृजेश मिश्रा ने सभी बच्चों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।