सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) हरियाणा प्रदेश प्रभारी को बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी भरा फोन आया है। फोन करने वाले ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि अपने बिजनेस में हिस्सा दो वर्ना जान से हाथ धोना पड़ जाएगा। फोन पर मिली धमकी के बाद उन्होंने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह यादव के मोबाइल के व्हॉट्सऐप पर एक फोन आया। फोन करनेवाले ने खुद की पहचान रोहित गोदरा के रूप में बताई। इसके साथ ही उसने कहा कि वह बिश्नोई गैंग का गुर्गा है। उसने विक्रम सिंह यादव के बिजनेस में हिस्सेदारी की मांग की। उन्होंने जब मना किया तो फोन करने वाले ने इस बारे में सोचने का वक्त दिया। इतना ही नहीं, उसने जान से मारने की धमकी दे डाली। बिश्नोई गैंग से मिली इस धमकी के बाद शिवसेना हरियाणा प्रदेश प्रभारा ने गुरुग्राम स्थित बादशाहपुर पुलिस थाने के शिकायत दर्ज कराई। यादव ने कहा कि मोदी कहते हैं कि देश सुरक्षित हाथों में है, लेकिन गैंगस्टर की ओर से धमकियां दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा सकी है कि यह धमकी भरा फोन कहां से आया है। यादव ने कहा कि मोदी रूस और यूक्रेन युद्ध रुकवाने पर बात करते है, लेकिन देश में आम आदमी बिना सुरक्षा के मर रहा है।