मुख्यपृष्ठग्लैमरगोरे-गोरे मुखड़े से उतरवाया चश्मा

गोरे-गोरे मुखड़े से उतरवाया चश्मा

कुछ समय पहले बॉलीवुड का एक गाना बड़ा हिट हुआ था, ‘गोरे-गोरे मुखड़े पर काला काला चश्मा…’। हाल ही में अपनी शादी के कारण चर्चा में रही सोनाक्षी सिन्हा भी जब घर से बाहर निकलती हैं तो धूप का चश्मा लगा लेती हैं। पर हाल ही में उनके गोरे मुखड़े से एक शख्स ने चश्मा उतरवा दिया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। असल में यह मामला एयरपोर्ट का है। मुंबई एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सोनाक्षी को रोककर उनसे चश्मा उतरवाया गया। वीडियो में सोनाक्षी पुलिस को अपना चेहरा व डॉक्यूमेंट दिखाने के बाद एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करती हुई दिखीं। वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘नियम सभी के लिए बराबर हैं।’ बात तो सही है।

अन्य समाचार

भीड़