मुख्यपृष्ठखेलगोवा चैलेंजर्स ने चेन्नई लायंस को धोया!

गोवा चैलेंजर्स ने चेन्नई लायंस को धोया!

पिछली बार की चैंपियन चेन्नई लायंस पर ८-७ से दर्ज की रोमांचक जीत
गोवा चैलेंजर्स ने इंडियन ऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस टूर्नामेंट के मुकाबले में गत चैंपियन चेन्नई लायंस पर ८-७ की रोमांचक जीत हासिल की है। यह इंडियन ऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस टूर्नामेंट का चौथा सीजन था। भारत के अग्रणी टेबल टेनिस खिलाड़ी हरमीत देसाई और विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता अलव्हारो रोबल्स ने बेहतर प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत इस खिताब को जीतने में सफलता मिली। बता दें कि प्रतियोगिता बालेवाड़ी के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गई थी। गोवा चैलेंजर्स ने फाइनल मैच में गत विजेता चेन्नई लायंस को ८-७ के अंतर से हरा दिया। यह गोवा चैलेंजर्स का पहला खिताब था। विजेताओं को इंडियन ऑयल के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने ट्रॉफी के साथ ७५ लाख का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं उप विजेता चेन्नई लायंस को ५० लाख का इनाम देकर सम्मानित किया गया। हिंदुस्थान के अग्रणी खिलाड़ी हरमीत देसाई ने पहले पुरुष एकल मैच में बेनेडिक्ट डुडा को २-१ से हराकर गोवा चैलेंजर्स को मजबूत शुरुआत दी। लीग में २०० अंक हासिल करनेवाली पहली महिला खिलाड़ी यांग्झी लियू ने चौथे सीजन में बेहतर प्रदर्शन किया और सुथासिनी ने भी २-१ से जीत हासिल कर चेन्नई लायंस को कड़ी चुनौती दी। मिश्रित युगल में अचंता शरथ कमल और यांग्झी ने हरमीत व सुथासिनी को २-१ से हराकर चेन्नई लायंस को ५-४ से बढ़त दिलाई लेकिन अंतिम में गोवा चैलेंजर्स ने बाजी मार ली। गोवा चैलेंजर्स ८-७ चेन्नई लायंस (हरमीत देसाई २-१ बेनेडिक्ट डुडा (६-११, ११-४, ११-८); सुथासिनी सवेत्तबट १-२ यांग्झी लियू (११-७, ६-११, ५-११); हरमीत/सुथासिनी १-२ शरत कमल/यांग्झी लियू (७-११, ९-११, ११-१०)।

अन्य समाचार

विराट आउट

आपके तारे