मुख्यपृष्ठग्लैमरसूद समेत भगवान ने वापस कर दिया

सूद समेत भगवान ने वापस कर दिया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों फिल्म इंडस्ट्री का सबसे सम्मानित अवॉर्ड ‘दादा साहेब फाल्के’ पुरस्कार पानेवाले मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि जितनी तकलीफें मैंने उठार्इं भगवान ने शायद मुझे सूद समेत उसे वापस कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं भगवान से बहुत शिकायत करता था कि तुमने नाम दिया, शोहरत दी पर इतनी तकलीफ क्‍यों दे रहा है क्‍योंकि मुझे कुछ भी थाली में परोसकर नहीं मिला। आज यह अवॉर्ड मिलने के बाद मैंने शिकायत करना छोड़ दिया। थैंक यू भोलेनाथ। कोलकाता में मेरा एक पुराना मंदिर है। कितने साल मैंने उस मंदिर की सेवा की। मैंने उनको थैंक यू कहा क्‍योंकि भगवान आपने मुझे सूद के साथ सब वापस कर दिया।’ उन्होंने कहा कि ‘आज यंग लड़के आ रहे हैं, उनके लिए मैं कहना चाहूंगा कि यंग टैलेंट बहुत हैं, लेकिन उनके पास पैसों की कमी है। जैसे मेरे साथ था। मैं कहूंगा कि तुम हिम्‍मत मत हारना, सपना खूब देखना। खुद सो जाना पर सपने को सोने नहीं देना। क्‍योंकि अगर मैं बन सकता हूं तो सब बन सकते हैं।’

अन्य समाचार