अब इसे बेइज्जती नहीं तो और क्या कहेंगे, जिसने उनके देश को ओलिंपिक में गोल्ड जिताया और उसके सम्मान के तौर पर वहां की सरकार ने महज ३ लाख रुपए दिए। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने आरोप लगाया है कि शहबाज शरीफ ने ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता अरशद नदीम का अपमान किया है। कनेरिया ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें शहबाज शरीफ नदीम को १ मिलियन पाकिस्तानी रुपए (३ लाख रुपए) का चेक देते दिख रहे हैं। कनेरिया ने इस राशि को नाकाफी बताते हुए लिखा है कि इससे तो नदीम की वास्तविक जरूरतें ही पूरी नहीं होंगी। ओलिंपिक पदक विजेता के पास इस समय प्लेन का टिकट खरीदने के लिए भी पैसे नहीं हैं। कनेरिया ने इसे नदीम का अपमान बताते हुए तस्वीर डिलीट करने की मांग की है।
‘बहनों के लिए बने स्कूल’
ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता अरशद नदीम ने वतन वापसी के बाद पाकिस्तानी सरकार से अपने होमटाउन के लिए कुछ मांगें की हैं। उन्होंने कहा, `मेरे गांव को सड़कों की जरूरत है। अगर सरकार कुकिंग गैस मुहैया करा दे तो मेरे और गांव के लिए बहुत बेहतर होगा। मेरा यह भी सपना है कि मियां चानू में यूनिवर्सिटी हो ताकि हमारी बहनों को डेढ़-दो घंटे की यात्रा करके मुल्तान नहीं जाना पड़े। अगर सरकार यहां एक यूनिवर्सिटी बना दे तो मेरे गांव और पड़ोसियों के लिए यह शानदार खबर होगी।’