मुख्यपृष्ठखेलधत् तेरी की फिसली रैंकिंग

धत् तेरी की फिसली रैंकिंग

टीम इंडिया के स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव से ट्रेविस हेड ने आईसीसी मेंस टी-२०आई बैटर्स रैंकिंग में नंबर-१ की पोजिशन छीन ली है। सूर्या आईसीसी मेंस टी-२०आई बैटिंग रैंकिंग में साल २०२३ दिसंबर से टॉप पर बने हुए थे, लेकिन टी-२० विश्वकप २०२४ में ट्रेविस हेड में शानदार बैटिंग कर आईसीसी रैंकिंग में चार स्थान की छलांग लगाई और पहला स्थान हासिल किया। ट्रेविस हेड मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बैटर हैं, जिन्होंने अभी तक ७ पारियों में ४२ की औसत से २५५ रन बनाए हैं। दरअसल, टी-२० विश्वकप २०२४ में सेमीफाइनल मैच से पहले आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें टी-२०आई बैटर्स रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। सूर्यकुमार यादव ने नंबर-१ का ताज गवां दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर ट्रेविस हेड ने सूर्या से नंबर-१ की कुर्सी छीन ली है। ३० साल के ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ सुपर-८ मैच में ४३ गेंदों पर ७६ रन की पारी खेली थी। हालांकि, उनकी पारी ऑस्ट्रेलिया को जीत नहीं दिला सकी, लेकिन मैच में तूफानी पारी खेलने के बाद रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ।

अन्य समाचार