क्रिकेटरों द्वारा टैटू बनवाना कोई नई बात नहीं है। विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, शिखर धवन, उमेश यादव, रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों ने भी टैटू बनवा रखा है। खैर, इंडियन प्रीमियर लीग २०२३ में गुजरात टाइटंस के खिलाफ यश दयाल के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को अविश्वसनीय जीत दिलानेवाले रिंकू सिंह ने अपने बाएं हाथ पर एक टैटू बनवाया है, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। रिंकू ने अपने हाथ पर ‘गॉड्स प्लान’ लिखवाया है, जो वे अकसर बोलते रहते हैं। ‘गॉड्स प्लान’ का मतलब भगवान का प्लान। रिंकू सिंह और उनका ‘गॉड्स प्लान बेबी’ बोलना क्रिकेट पैंâस को बेहद पसंद आता है। बता दें कि एक ओवर में पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को अविश्वसनीय जीत दिलानेवाले रिंकू का ‘गॉड्स प्लान’ बोलना उस समय काफी वायरल हो गया था। इसके बाद रिंकू के साथी खिलाड़ी अकसर उन्हें यह बोलकर चिढ़ाते रहते हैं। टैटू बनवाने के दौरान की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए रिंकू ने बताया कि उन्होंने यह टैटू किससे बनवाया है।