एशियन गेम्स २०२३ शुरू है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी जबरदस्त परफॉर्म कर रहे हैं। कल भी कई खिलाड़ियों ने भारत की झोली में मेडल डाला। इसमें भारत के `सोना बाबू’ भी थे। आप `सोना बाबू’ शब्द अक्सर सुनते होंगे, लेकिन ये वो `सोना बाबू’ नहीं हैं। दरअसल, कल भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम ने एशियन गेम्स २०२३ फाइनल में पाकिस्तान को हराकर स्वर्ण पदक जीता और ये `सोना बाबू’ हैं, सौरव घोषाल, महेश मनगांवकर और अभय सिंह हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान को २-१ से हराकर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। पाकिस्तान के इकबाल नासिर ने भारत के महेश मनगांवकर को ३-० (११-८, ११-३, ११-२) से हराकर मुकाबले की शुरुआत की, लेकिन अगले ही मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी सौरव घोषाल ने मोहम्मद आसिम खान को ३-० (११-५, ११-१, ११-३) से बराकर भारत को बराबरी दिलाई। आखिरी मुकाबले में अभय सिंह और जमान नूर के बीच काफी रोमांक गेम देखने को मिला और अंत में भारतीय खिलाड़ी ने पाकिस्तान स्क्वैश खिलाड़ी को ३-१ (११-७, ९-११, ८-११, ११-९, १२-१०) से हराकर यह मुकाबला भारत के पक्ष में कर दिया।