मुख्यपृष्ठखेल`गोल्ड' मिल गया!

`गोल्ड’ मिल गया!

हरियाणा की मशहूर पहलवान विनेश फोगाट को उनके ३०वें जन्मदिन पर रविवार को रोहतक में सर्वखाप पंचायत ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। पेरिस ओलिंपिक के फाइनल में पहुंचने के बाद डिस्क्वालिफाई होने के बावजूद, यह मेडल उन्हें उनके साहस और संघर्ष के प्रतीक के रूप में दिया गया। यह पहला मौका है जब किसी को सर्वखाप पंचायत का गोल्ड मेडल दिया गया है। इस सम्मान समारोह में विभिन्न खापों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और विनेश को उनके जन्मदिन पर यह सम्मान प्रदान किया गया। इस पर विनेश ने कहा, `खुद को बदकिस्मत मान रही थी, लेकिन भारत लौटने के बाद इतना प्यार-सम्मान पाकर कह सकती हूं कि बहुत भाग्यशाली हूं।’ वजन अधिक होने पर विनेश को पेरिस ओलिंपिक्स में गोल्ड मेडल बाउट से अयोग्य घोषित किया गया था।

अन्य समाचार