4.8 किलो सोना व 11लाख नगद बरामद
उमेश गुप्ता/वाराणसी। डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने चंदौली के पीडीडीयू जंक्शन से एक गिरोह के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गिरोह के सदस्य कुरियर कंपनी के माध्यम से सोने की तस्करी करते थे। आरोपियों के पास से गिरफ्तारी के दौरान 3.24 करोड़ रुपए के मूल्य का 4.8 किलो सोना और 11 लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं। चारों तस्करों से पूछताछ की गई। जिसके बाद उन्हें शुक्रवार को वाराणसी के अदालत में पेश किया गया। उसके बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। दरअसल, डीआरआई की वाराणसी यूनिट को सूचना मिली थी कि कोलकाता से एक तस्कर पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन में भारी मात्रा में सोना लेकर पीडीडीयू नगर जंक्शन जा रहा है। जिसके बाद टीम ने घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। तस्कर की पहचान बस्ती जिले के विनय तिवारी के तौर पर हुई। तलाशी में उसके पास से लगभग 70 लाख रुपए के मूल्य का 1200 ग्राम सोना बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह लखनऊ के ब्राइट कूरियर कंपनी में काम करता है। कूरियर से जुड़े तीन अन्य लोग भी सोने की तस्करी से जुड़े हैं। विनय से मिली जानकारी के आधार पर ही लखनऊ के कूरियर कंपनी कार्यालय पर छापा मारा गया। जहां तलाशी में दो करोड़ 54 लाख रुपए के जेवर सहित 3.6 किलोग्राम सोना बरामद हुआ। साथ ही 11 लाख रुपए नगद बरामद किए गए। कूरियर कंपनी से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अयोध्या के अतुल गौड़, बस्ती के शिवनाथ और राजस्थान के राजेश कुमार के तौर पर हुई। चारों तस्करों से पूछताछ में उनके नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के बारे में डीआरआई को जानकारियां हाथ लगी है। डीआरआई के अफसरों का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े कुछ अन्य लोग भी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे।