मुख्यपृष्ठग्लैमरबिक गई ‘सोने की बिकनी’

बिक गई ‘सोने की बिकनी’

वैसे तो बिकनी का नाम सुनते ही स्वीमिंग पूल के किनारे इठलाती फिल्मी सुंदरियों का ध्यान हो आता है। पर आपने कभी ‘सोने की बिकनी’ के बारे में सुना है? यह बिकनी बॉलीवुड में नहीं, बल्कि हॉलीवुड की एक हीरोइन ने फिल्म ‘स्टार वार्स’ में पहनी थी। अब खास बात ये है कि यह सोने की बिकनी हाल ही में बिकी है। इस बिकनी को दिवंगत अभिनेत्री कैरी फिशर ने पहनी थी। हॉलीवुड से आई खबर के अनुसार, यह सोने की बिकनी १.४६ करोड़ रुपए में नीलाम हुई है। इसे अमेरिका में हेरिटेज नीलामी नामक नीलामी घर ने खरीदा है। कैरी फिशर ने यह बिकनी प्रिंसेस लीया का किरदार निभाते समय पहनी थी और इसे औद्योगिक लाइट ऐंड मैजिक के मुख्य मूर्तिकार दिवंगत रिचर्ड मिलर द्वारा डिजाइन किया गया था।

अन्य समाचार