मुख्यपृष्ठग्लैमर`मैडी' का गोल्डन बॉय!

`मैडी’ का गोल्डन बॉय!

किसी भी पिता के लिए वह सबसे यादगार पल माना जाता है जब बेटा पिता का नाम रोशन करें। ऐसे में एक पिता का सीना भी खुशी से चौड़ा हो जाता है। इसी तरह की खुशी अभिनेता आर. माधवन को मिली है। क्योंकि उनके बेटे वेदांत ने न केवल उनका, बल्कि पूरे हिंदुस्थान का नाम रोशन कर इतिहास रच दिया है। उनके बेटे वेदांत माधवन ने तैराकी चैंपियनशिप में हिंदुस्थान के लिए ५ गोल्ड मेडल जीते हैं। एक्टर ने इस चैंपियनशिप के दौरान की अपने बेटे की कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। ५८वीं MILO/MAS मलेशिया इनविटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में वेदांत ने भी पार्टिसिपेट किया था। शेयर की गई इन तस्वीरों में वेदांत तिरंगे और मेडल के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में माधवन की पत्नी और वेदांत की मां सरिता बिरजे भी अपने बेटे की जीत में बेहद खुश नजर आ रही हैं। उनके गले में बेटे के जीते गए सभी मेडल भी देखे जा सकते हैं और चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान। तस्वीरों को शेयर करते हुए आर. माधवन ने वैâप्शन में लिखा, ‘भगवान की कृपा और आप सभी की शुभकामनाओं के साथ वेदांत को भारत के लिए ५ गोल्ड (५० मीटर, १०० मीटर, २०० मीटर, ४०० मीटर और १,५०० मीटर) के साथ २ पीबी के साथ मलेशियाई एज ग्रुप चैंपियनशिप, २०२३ में इस सप्ताह के अंत में होस्ट किया गया।’ बता दें, पिछले कुछ सालों में, वेदांत माधवन ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कई जीत दर्ज की हैं और देश का नाम ऊपर उठाया है। अपने बेटे की जीत पर आर. माधवन खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। वहीं एक्टर साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्मों में लगातार एक्टिव हैं।

अन्य समाचार