मुख्यपृष्ठखेल`गोल्डन बॉय' की ड्रीम गर्ल

`गोल्डन बॉय’ की ड्रीम गर्ल

लो जी, देश के `गोल्डन बॉय’ को अपनी ड्रीम गर्ल मिल ही गई। भारत के सुपरस्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने २०२५ के पहले महीने में ही पूरे देश को सबसे बड़ा सरप्राइज दे दिया है। दिग्गज एथलीट ने किसी को भी कानों-कान खबर नहीं होने दी और चोरी-चोरी,चुपके-चुपके परिवार वालों की मौजूदगी में शादी भी कर ली। उन्होंने जिनसे शादी की, उनका नाम हिमानी है। नीरज ने अपने लिए दुल्हनिया भी बड़ी धाकड़ ही ढूंढ़ी है। असल में हिमानी का पूरा नाम हिमानी मोर है और वो भी नीरज की तरह हरियाणा की ही रहने वाली हैं।

अन्य समाचार