ओलिंपिक से पहले भारत के `गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा फॉर्म में हैं। नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए पावो नूरमी गेम्स २०२४ में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने ८५.९७ मीटर भाला फेंका। बता दें कि २०२४ पेरिस ओलिंपिक की शुरुआत से पहले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गोल्डन वापसी करते हुए फिनलैंड में खेली जानेवाली प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। इंजरी के चलते एक महीने बाद वापसी करनेवाले नीरज चोपड़ा शानदार फॉर्म में नजर आए और उन्होंने ८५.९७ मीटर दूर जैवलिन फेंकते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया, जो कि २६ जुलाई से शुरू होनेवाले २०२४ पेरिस ओलिंपिक से पहले भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। नीरज ने पहली बार पावो नूरमी गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया और ऐसा करनेवाले पहले भारतीय जैवलिन थ्रोअर बने। अब नीरज २०२४ पेरिस ओलिंपिक से पहले सात जुलाई को होनेवाली डायमंड लीग के दौरान एक्शन में नजर आएंगे।