– वक्फ बिल से बढ़ी बिहार में तकरार
वक्फ बिल को लेकर देश में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। ऐसे में सेक्युलरिज्म को लेकर राजनीति के चाणक्य कहे जानेवाले नीतीश कुमार भी इससे अछूते नहीं रहे। आलम यह है कि वक्फ बिल को लेकर सु‘शासन’ खतरे में आ गया है। बिहार में राजनीतिक तकरार इस कदर ब़ढ़ी हैं कि नीतीश कुमार के सेक्युलरिज्म को मुस्लिम नेताओं से ही चुनौती मिलने लगी है। बात यहां तक आ पहुंची है कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के पक्ष में अगर वो हैं तो मुस्लिम नेता सुशासन बाबू को बाय-बाय कर अपना समर्थन वापस ले सकते हैं।
उधर, वक्फ बिल को लेकर जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर सांप्रदायिक राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार हिंदू-मुस्लिम में बांटकर देश तबाह करना चाहते हैं। वक्फ संशोधन विधेयक के जरिए सरकार की कोशिश वक्फ संपत्ति पर कब्जा करने और देश के लोगों को धर्म के आधार पर बांटने और एक-दूसरे से लड़ाने की है।
एटा में थी बड़े दंगे की तैयारी!
उत्तर प्रदेश के एटा में कल दरगाह के बगल की जमीन को लेकर विवाद हो गया। यहां के जलेसर कस्बे में हजरत इब्राहिम की दरगाह के पास २४ बीघे जमीन को लेकर हो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर हंगामा व पत्थरबाजी हुई। पुलिस ने इस मामले में १६ नामजद समेत १५० लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ३ लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल मामला नियंत्रण में बताया जा रहा है।