आंधी से बचने के लिए छिपे थे ट्रेन के नीचे
सामना संवाददाता / बालासोर
बालासोर रेल दुर्घटना के बाद ओडिशा से एक और भयानक ट्रेन हादसे की खबर आ रही है। यहां अचानक आई आंधी ६ मजदूरों का काल बन गई। आंधी से बचने के लिए ट्रेन के नीचे छिपे मजदूरों की ट्रेन के अचानक चलने से दर्दनाक मौत हो गई।
रेलवे सूत्रों के हवाले से आई मीडिया रिपोर्टों की मानें तो बुधवार की दोपहर में ये दर्दनाक घटना हुई। शुरुआती रिपोर्ट में पता चला है कि इस मालगाड़ी ट्रेन में इंजन नहीं था और इसे सेफ्टी ट्रैक पर खड़ा किया गया था। रेलवे के सूत्रों ने बताया कि आंधी चल रही थी। इस दौरान पीड़ित मजदूर ट्रेन के स्टेशनरी रैक के नीचे शरण ले रहे थे। कथित तौर पर मृतक जाजपुर के ओंजर रोड के पास रेलवे के काम के लिए आए थे जो एक ठेकेदार द्वारा लगाए गए ठेका मजदूर थे। एक अधिकारी ने बताया कि मजदूरों ने भारी बारिश से बचने के लिए खड़ी हुई मालगाड़ी के नीचे शरण ली थी कि तभी अचानक बिना इंजन के मालगाड़ी चल पड़ी और मजदूरों को उसके नीचे से निकलने का मौका नहीं मिला। रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि अचानक आंधी चली। मजदूर बगल की रेल लाइन पर काम कर रहे थे, जहां एक मालगाड़ी खड़ी थी। मजदूर इसके नीचे छिप गए लेकिन दुर्भाग्य से मालगाड़ी जिसमें इंजन नहीं लगा था और वह चलने लगी जिससे दुर्घटना हुई। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। हालांकि जाजपुर के स्थानीय लोगों ने दावा किया कि दो और घायलों ने भी दम तोड़ दिया। यह घटना ओडिशा के बालासोर जिले में भीषण रेल हादसे के पांच दिन बाद हुई, जिसमें २८८ लोगों की मौत हो गई थी।