अब घर में छोटी-मोटी चोटें तो लगती ही रहती हैं। इसके लिए प्राथमिक चिकित्सा की सामग्री जैसे डिटॉल और बैंडएड तो हर घर में होती हैं, पर उर्वशी रौतेला का स्टारडम कुछ अलग है। सो उनकी जरा-सी उंगली कटी तो वे सीधे अस्पताल में भर्ती हो गर्इं। यहां तक तो ठीक था पर जब बात सोशल मीडिया पर पहुंची तो मैडम जबरदस्त तरीके से ट्रोल हो गईं। उर्वशी ने सोशल मीडिया पर खुद अस्पताल का अपना वीडियो शेयर किया था। दरअसल, तस्वीर में उनकी उंगली में काफी हल्की चोट नजर आ रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘जरा सी उंगली कटने पर अस्पताल में भर्ती होने वाली पहली भारतीय महिला।’