मुख्यपृष्ठखेलमिला धोखा!

मिला धोखा!

हार्दिक पंड्या से अलग होने के बाद नताशा स्टेनकोविक अपने बेटे अगस्त्या के साथ सर्बिया में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के तलाक की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच सर्बियाई मॉडल और डांसर ने धोखाधड़ी और भावनात्मक शोषण वाले पोस्ट को लाइक करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। नताशा ने इंस्टाग्राम पर विषाक्त रिश्तों को लेकर भी कुछ पोस्ट लाइक किए। इससे उनके हार्दिक से अलग होने के कारण को लेकर अटकलें लगने लगी हैं। यही नहीं, सोशल मीडिया यूजर्स यह भी अटकलें लगा रहे हैं कि नताशा की इस एक्टिविटी से हार्दिक और उनके बीच तलाक होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने उन पोस्ट के कई स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिन्हें नताशा ने लाइक किए हैं। पोस्ट का शीर्षक था, ‘नताशा ने धोखाधड़ी और भावनात्मक शोषण के बारे में रील लाइक की।’ नताशा ने जो एक रील लाइक की है, उसके कैप्शन में लिखा है, ‘इस तरह के लड़कों के साथ आपको कभी ऐसा नहीं लगेगा कि आप ठीक हैं क्योंकि वे अभी परिपक्व होने के लिए तैयार नहीं हैं। वे दूसरी लड़कियों का मनोरंजन करेंगे, लेकिन ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि आप पर्याप्त नहीं हैं।’

अन्य समाचार