मुख्यपृष्ठग्लैमरमिल गई डिग्री

मिल गई डिग्री

फिल्म ‘भूलभुलैया-३’ में ‘रूह बाबा’ का किरदार निभानेवाले कार्तिक आर्यन को आखिरकार उनकी इंजीनियरिंग की डिग्री मिल ही गई। डीवाई पाटील यूनिवर्सिटी (मुंबई) के दीक्षांत समारोह में एक दशक से ज्यादा समय के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री मिलने का वीडियो कार्तिक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में खचाखच भरे हॉल में कार्तिक अपने नाम वाली कस्टमाइज जर्सी पहने हुए स्टेज पर आते हैं। अपने शिक्षकों के साथ मुलाकात करने और छात्रों के साथ अपने अनुभव शेयर करनेवाले कार्तिक ने लिखा, ‘पीछे बैठने से लेकर मेरे कन्वोकेशन के लिए स्टेज पर खड़े होने तक। यह काफी खूबसूरत जर्नी रही है। डीवाई पाटील विश्वविद्यालय, आपने मुझे यादें, सपने और अब आखिरकार मेरी डिग्री दी (केवल एक दशक से अधिक समय लगा!)।’ एक यूजर ने लिखा, ‘डिग्री पूरे धूमधाम के साथ ली।’ दूसरे ने लिखा, ‘फाइनली कार्तिक आर्यन ग्रेजुएट हो गए।’

अन्य समाचार