पर्यावरण कार्यकर्ता लिसीप्रिया कंगुजम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूक्रेन दौरे को लेकर कहा है कि प्रधानमंत्री जी, आप यूक्रेन में भावुक हो गए। आपने वहां लोगों को सांत्वना दी लेकिन आप मणिपुर नहीं गए। लिसीप्रिया ने कहा कि दुखी हूं…आपने अपने लोगों की अनदेखी की…ध्यान दीजिए। मणिपुर हिंसा में ३०० से ज्यादा लोगों की मौत हुई है व ७०,००० से अधिक बेघर हुए हैं।