लग गई चोट

‘दे दे प्यार दे’, ‘गिल्ली’, ‘रनवे-३४’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी रकुलप्रीत सिंह वर्कआउट करने के दौरान एक गंभीर चोट का शिकार हो गर्इं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के बाद से वह आराम कर रही हैं। सूत्र के अनुसार, रकुल ८० किलो का डेडलिफ्ट कर रही थीं, लेकिन इस दौरान उन्होंने बेल्ट नहीं पहनी हुई थी। बिना बेल्ट पहने डेडलिफ्ट करने की वजह से एक्ट्रेस की पीठ में चोट लग गई। सूत्र ने बताया कि इसके बावजूद रकुल ने खुद को वर्कआउट के लिए पुश किया और एक्सरसाइज जारी रखी। इस वजह से उनकी चोट काफी गंभीर हो गई। इस हादसे के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है। बता दें कि रकुलप्रीत सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दे दे प्यार दे-२’ की शूटिंग में बिजी हैं।

अन्य समाचार