कैटरीना कैफ अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी स्टाइल के लिए भी जानी जाती है। लेकिन इन दिनों वे एक वीडियो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। बता दें कि तीन साल की डेटिंग के बाद एक्ट्रेस ने विकी कौशल से शादी की। यूं तो ये कपल अक्सर साथ देखे जाते हैं। लेकिन इन दिनों एक वीडियो ने उनके फैंस की नींद उड़ा दी है। दरअसल, इस वीडियो को देखने के बाद फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल, वीडियो में विकी को पामेला चोपड़ा की प्रेयर मीट से बाहर आते हुए देखा जा सकता है। आपको बता दें कि कैटरीना और विकी साथ-साथ अंदर गए थे लेकिन दोनों को एक साथ बाहर निकलते हुए नहीं देखा गया। इस वीडियो में विकी किसी बात से परेशान नजर आ रहे हैं। वहीं कैटरीना विकी के साथ नहीं बल्कि उनसे आगे चल रही हैं। इस क्लिप को देखने के बाद बॉलीवुड के इस कपल के फैंस को लग रहा है कि इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ होगा। इसके अलावा हाल ही में अर्पिता खान शर्मा की ईद पार्टी में कैटरीना बिना विकी के अकेले ही पहुंची थीं। ऐसे में फैंस की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई है कि कहीं कपल को किसी की नजर तो नहीं लग गई…!