अपने पसंदीदा कलाकार को देखते ही लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए ऐसे टूट पड़ते हैं जैसे मधुमक्खी के छत्ते पर पत्थर मारनेवाले के पीछे मधुमक्खी। ऐसे में कई बार फैंस कलाकारों के लिए बहुत बड़ी मुसीबत का सबब बन जाते हैं। करीना कपूर का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एयरपोर्ट पर पहुंची करीना फैंस के बीच बेहद असहज महसूस करती हुई दिखाई दे रही हैं। फैंस द्वारा बुरी तरह घेर लेने के बाद करीना खुद को किसी तरह बचाते हुए आगे निकलने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन फैंस हैं कि लगातार उनके साथ सेल्फी लेने में मशगूल हैं, जबकि करीना के चेहरे पर कोई हाव-भाव नहीं हैं। करीना को इस कदर परेशान देख एक यूजर ने लिखा, ‘ये बहुत दुखद है, करीना के धैर्य की दाद देनी चाहिए।’ दूसरे ने लिखा, ‘समझ नहीं आता कि लोग क्यों इरीटेट करते हैं सिलेब्रिटीज को।’ एक ने कहा, ‘ये बहुत डरावना है।’