-बिगड़ रही है व्यवस्था
सगीर अंसारी / मुंबई
गोवंडी क्षेत्र का घाटकोपर-मानखुर्द लिंक रोड मौत का रास्ता बन गया है। गड्ढों वाली बदहाल सड़कों के कारण जहां वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, वहीं सर्विस रोड और फुटपाथ पर अवैध पार्विंâग के कारण जनता परेशान है। शिवाजी नगर और बैगनवाड़ी सिग्नल पर ट्रैफिक पुलिस का कोई कंट्रोल नहीं है। दोनों ही सिग्नलों पर लगता है, मानो दो देशों के बीच युद्ध छिड़ गया हो और दोनों तरफ की सेना आक्रमण कर रही हो। शंकर कॉलोनी से लेकर मंडाला सिग्नल तक छह किलोमीटर की दूरी पर पांच सिग्नल हैं, लेकिन सबके सब लावारिस हैं। ट्रैफिक पुलिस के बाद भी ऑटोरिक्शा और मोटरसाइकिल चालक नियमों को ताक पर रखकर गाड़ी चलाते हैं, जिसकी वजह से स्थानीय जनता दुर्घटना का शिकार हो रही है। बता दें कि पिछले वर्ष २०१७ से लेकर अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। स्पीड ब्रेकर न होने और सड़कों पर दर्जनों गड्ढों की वजह से हुई दुर्घटनाओं से स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कोई सीख नहीं ली है।
राकांपा (शरदचंद्र पवार) के तालुका अध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि एक तरफ जहां सड़कें बदहाल हैं, वहीं दूसरी तरफ जनता के लिए बननेवाले सर्विस रोड और फुटपाथ पर अवैध पार्विंâग वालों का कब्जा है, जिससे सड़क किनारे चलनेवाले लोग दुर्घटना का शिकार बन जाते हैं।
स्थानीय जे पावर ग्रुप के अध्यक्ष जमीर कुरैशी के मुताबिक गोवंडी, शिवाजी नगर, मानखुर्द क्षेत्र में दर्जनों स्कूल हैं और छात्रों को हाईवे पार कर स्कूल आना और जाना पड़ता है, परंतु सड़कों की बदहाली और ट्रैफिक व्यवस्था के चलते माता-पिता बच्चों को स्कूल छोड़ने और लेने आते हैं। हर वक्त अनहोनी का भय सा लगा रहता है। अत: यातायात पुलिस से अनुरोध है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं।