मुख्यपृष्ठनए समाचारसरकारी कर्मचारियों की हड़ताल: खटाई में पड़ी  रु. १०० की राशन किट

सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल: खटाई में पड़ी  रु. १०० की राशन किट

•  गुढीपाडवा पर नहीं होगा वितरण
• एक करोड़ राशन कार्डधारकों
को झटका
सामना संवाददाता / मुंबई
गुढीपाडवा के अवसर पर राज्य सरकार ने राशन कार्डधारकों को १०० रुपए में राशन किट देने की घोषणा की है। लेकिन सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल का इस योजना पर भारी असर पड़ा है। राज्य में लगभग ४०० सरकारी गोदामों में राशन किट तैयार करने के लिए फिलहाल कोई कर्मचारी नहीं है, ऐसे में फिलहाल यह योजना खटाई में पड़ती नजर आ रही है। संकेत मिल रहे हैं कि दिवाली की तरह गुढीrपाडवा पर भी लोगों को राशन की किट नहीं मिल पाएगी। बता दें कि गुढीपाडवा और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के मौके पर राज्य की ‘मिंधे’ सरकार ने राशन कार्ड धारकों को १०० रुपए में राशन किट देने का पैâसला किया है, जिसके तहत प्रदेश के १ करोड़ ६० लाख परिवारों को एक किलो सूजी, एक किलो चना दाल, एक किलो चीनी और एक लीटर पाम तेल दिया जाएगा।

अन्य समाचार