मुख्यपृष्ठनए समाचारट्विटर पर ट्रेंड हुआ  #ठाणे में सरकारी गुंडा राज'

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ  #ठाणे में सरकारी गुंडा राज’

सामना संवाददाता / ठाणे
जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों को ठाणे पुलिस द्वारा तड़ीपारी का नोटिस दिए जाने के बाद कल ट्विटर पर ‘ठाणे में सरकारी गुंडा राज’ हैशटैग (क्ष्) ट्रेंड हुआ। करीब तीन हजार से ज्यादा ट्विटर हैंडल पर हैशटैग पोस्ट किया गया। ठाणे शहर में किसी विषय पर हैशटैग वायरल होने की यह पहली घटना है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. जितेंद्र आव्हाड के दामाद तथा बेटी को जान से मरवाने की सुपारी देने का ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था। इससे आक्रोशित आव्हाड के चार समर्थकों ने मनपा सहायक आयुक्त महेश आहेर पर लात-घूसों से हमला कर दिया था। पुलिस ने चारों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था। जमानत मिलने के बाद उन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने तड़ीपारी का नोटिस थमा दिया है। इसको लेकर ट्विटर पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. जितेंद्र आव्हाड का कहना है कि उनके परिवार की सुपारी देनेवाले महेश आहेर के विरुद्ध शिकायत किए जाने के बावजूद अभी तक पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है। दूसरी तरफ ‘ईडी’ सरकार के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जब भी ठाणे का दौरा करते है, उनके आस-पास गुंडा प्रवृत्ति के लोग अक्सर दिखाई देते हैं। राकांपा के इस आरोप के बाद ही ‘ठाणे में सरकारी गुंडा राज’ हैशटैग ट्रेंड करने लगा। किसी तरह का राजनीतिक संबंध न होते हुए भी अनेक लोगों ने हैशटैग का उपयोग कर ट्वीट किया है और पुलिस कार्रवाई पर अपना विरोध दर्ज कराया है। इतनी बड़ी संख्या में ठाणे की कानून व्यवस्था पर टीकात्मक ट्वीट होने की यह पहली घटना है।

अन्य समाचार