मुख्यपृष्ठनए समाचारसरकार की शुरू है ‘फरार रहो योजना' ...जितेंद्र आव्हाड ने शिंदे सरकार...

सरकार की शुरू है ‘फरार रहो योजना’ …जितेंद्र आव्हाड ने शिंदे सरकार को घेरा

सामना संवाददाता / मुंबई
बदलापुर में स्कूली छात्राओं के यौन शोषण और हाल ही में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति ढहने की घटना ने महाराष्ट्र में राजनीतिक और सामाजिक माहौल को गर्म कर दिया है। लेकिन सरकारी एजेंसियां हाथ पर हाथ धरे बैठी हैं और आरोपी फरार है। इस पर राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार) पार्टी के नेता जितेंद्र अव्हाड ने सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने कहा है कि यह सरकार का नया ‘फरार प्लान’ है। जितेंद्र आव्हाड ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर सरकार की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि विशालगढ़ में इतना बड़ा मामला हुआ, आरोपी फरार है। बदलापुर के स्कूल में बच्चियों का यौन शोषण, आरोपी संचालक फरार, छत्रपति शिवाजी महाराज की बनाई घटिया मूर्ति, आरोपी मूर्तिकार फरार। सरकार की योजना है कि यदि तुम सत्ताधारी दल के आदमी हो तो निश्चििंत रहो, तुम बलात्कार करते हो, तुम दंगा करते हो, कोई बात नहीं,तुम फरार रहो तुम्हें कोई पकड़ने नहीं आएगा। जितेंद्र आव्हाड ने सरकार पर आरोप लगाया है कि यह सरकार की नई ‘फरार रहो योजना’ है, अपराधियों के लिए संरक्षण योजना है।

अन्य समाचार