मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृति'कवि कुंभ' में सरकार ने कवि-शायर अमन सुल्तानपुरी को सम्मान से नवाजा

‘कवि कुंभ’ में सरकार ने कवि-शायर अमन सुल्तानपुरी को सम्मान से नवाजा

विक्रम सिंह / सुल्तानपुर
शासन-सत्ता को अक्सर आईना दिखाने वाले अदब और साहित्य के पुरोधाओं के सामने सरकार भी नतमस्तक हो जाती है।  यूपी सरकार व हिंदी साहित्य अकादमी ने ऐसा ही एक आयोजन गत दिवस ‘कवि कुंभ’ नाम से किया। जिसमें हिंदी साहित्य से जुड़े तमाम प्रतिभावान कवियों व शायरों को सम्मान से नवाजा गया। सुल्तानपुर जिले के कवि-शायर अमन सुल्तानपुरी को भी ये गौरव प्राप्त हुआ।

इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठानम, लखनऊ‌ में यूपी सरकार व हिन्दी साहित्य अकाद‌मी के संयुक्त तत्वावधान में इस ‘कवि “कुंभ ‘ का आयोजन किया गया था। जिसमें देशभर के ४२५ वरिष्ठ एवं नवोदित कवियों ने काव्य पाठ किया। मुख्य अतिथि के रूप में स्वयं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह रहे ही, पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक के रूप में हिन्दी साहित्य अकाद‌मी के अध्यक्ष कवि सौरभ जैन सुमन व कवियत्री अनामिका जैन अम्बर मौजूद रहीं। बता दें कि, मूलतः बेसिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक रामशरण कविताई भी अच्छी करते हैं और मंचीय कविता के पारंगत हैं। कवि सम्मेलनों में अपनी रचनाओं के जरिये खासी पैठ बना चुके हैं। कवियों के मध्य वे ‘अमन सुल्तानपुरी’ के नाम से विख्यात हैं।

अन्य समाचार