सामना संवाददाता / जम्मू
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) जम्मू-कश्मीर इकाई ने केंद्र की मोदी सरकार से ५ अगस्त २०१९ को अनुच्छेद ३७० को निरस्त करने के बाद आज तक जम्मू-कश्मीर की कितनी बेटियां लापता हुर्इं? इस पर जवाब देने एवं पाकिस्तान प्रायोजित नार्को टेरर पर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। जम्मू में आयोजित एक सर्वदलीय सम्मेलन से संबोधित करते हुए शिवसेना प्रदेश इकाईप्रमुख मनीष साहनी ने कहा कि धारा ३७० को भाजपा अपना मास्टर स्ट्रोक बताती थी। धारा ३७० को निरस्त हुए चार साल का लंबा समय बीतने को है मगर जम्मू-कश्मीर के जमीनी हालात बद से बदतर हो रहे हैं। साहनी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संसद में एक प्रश्न के जवाब में २०१९-२१ के दौरान १० हजार बेटियों के लापता होने की जानकारी दी गई। साहनी ने कहा कि इस घोर आपराधिक षड्यंत्र के पीछे कौन से घिनौने चेहरे हैं, इसका खुलासा किया जाना चाहिए। इसके साथ ही साहनी ने पाकिस्तान प्रायोजित नार्को टेरर जो जम्मू-कश्मीर के लिए नासूर बन चुका है, उस पर कड़ी कार्रवाई कर पाकिस्तान के इस जहरीले फन को सदा के लिए कुचलने की मांग की है।