सामना संवाददाता / जम्मू
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) जम्मू-कश्मीर इकाई ने १ जुलाई से शुरू हो रही भव्य श्री अमरनाथ यात्रा के मुख्य आधार शिविर पहलगाम के समीप ९०० वर्ष प्राचीन ममलेश्वर एवं गनेशबल में प्राचीन गणेश मंदिर की दयनीय हालातों पर घोर चिंता जताते हुए मौजूदा सरकार को खोखले दावों एवं कथित हिंदूवादी का ढोंग बंद करने तथा हिंदुओं की आस्था से जुड़े इन पूजनीय स्थलों के तत्काल पुनर्निर्माण करने की मांग की है। प्रदेशप्रमुख मनीष साहनी ने कहा कि भव्य वार्षिक धार्मिक यात्रा से जुड़े प्राचीन एवं प्रसिद्ध हिंदू मंदिरों की हालत अति दयनीय है। मान्यताओं के अनुसार, यहां पड़े पूजनीय पत्थर भगवान गणेश के लहू से रंगे हुए हैं। मान्यताओं के अनुसार पूजनीय पत्थरों पर श्री गणेश के खून के निशान हैं। यहां श्री गणेश भगवान का एक मंदिर हुआ करता था। यह २०१४ में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुआ था, जिसका आज तक नवीनीकरण नहीं किया गया। साहनी ने सरकार से खोखले दावों से बाहर निकलकर कथित हिंदूवादी होने का ढोंग बंद कर हिंदुओं की आस्था से जुड़े स्थलों का पुनर्निर्माण करने की मांग की है। इस मौके पर मीनाक्षी छिब्बर, विकास बख्शी, राज सिंह, संजीव कोहली, मंगू राम उपस्थित थे।