सामना संवाददाता / मुंबई
एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने बीजेपी सरकार को एक बार फिर घेरते हुए जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश और राज्य में सरकार दंगे कराना चाहती है। महाराष्ट्र में कई जगहों पर इसकी आशंका बढ़ रही है। इसके साथ ही पाटील ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह जितनी बार महाराष्ट्र आएंगे, महाविकास आघाडी को उतना ही फायदा होगा। उन्होंने नितेश राणे के हिंदू-मुस्लिम बयान पर कहा कि इस तरह के बयान से देश में दंगे की संभावना बढ़ती है। ऐसा लगता है कि सरकार दंगे कराना चाहती है। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राणे के बयान पर सरकार किस तरह की कार्रवाई करेगी, और अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई है। वहीं, महाराष्ट्र में कई जगहों पर हुए दंगों पर जयंत पाटील ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही है। इससे सरकार के इरादे समझ में आते हैं। सरकार दंगे कराना चाहती है क्या? ऐसा सवाल पाटील ने किया। सीट शेयरिंग को लेकर जयंत पाटील ने कहा कि महाविकास आघाडी में सब कुछ ठीक चल रहा है। आघाडी में कोई विवाद नहीं है, अगर कोई विवाद होगा तो शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बैठकर सुलझा लेंगे।