मुख्यपृष्ठनए समाचार१०८ एंबुलेंस के एक्सटेंशन पर सरकार की बढ़ी टेंशन! ...विपक्ष ने स्वास्थ्य...

१०८ एंबुलेंस के एक्सटेंशन पर सरकार की बढ़ी टेंशन! …विपक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री पर कसा तंज

-स्वास्थ्य मंत्री की कोई सुनता ही नहीं
सामना संवाददाता / मुंबई
स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने कुछ दिन पहले सदन में कहा था कि जिन १०८ एंबुलेंस का ठेका खत्म हो गया है, उन्हें एक्सटेंशन नहीं मिलेगा। हालांकि, उसी दिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एंबुलेंस नंबर १०८ को ६ महीने के लिए एक्सटेंशन दे दिया। इसलिए यह दिखाई दे रहा है कि क्या स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत की कोई सुनता नहीं। इस तरह का हमला नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने स्वास्थ्य मंत्री पर किया।
एंबुलेंस एक्सटेंशन को लेकर हां और ना 
विधान परिषद के सुबह के सत्र में जब ध्यानाकर्षण प्रस्ताव शुरू था, तब अंबादास दानवे ने ठेका खत्म हो चुकी १०८ एंबुलेंस का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि १०८ नंबर एंबुलेंस को दिए गए ६ महीने के एक्सटेंशन से स्वास्थ्य मंत्री अनभिज्ञ है, इसलिए स्वास्थ्य मंत्री की जमकर फजीहत हुई। निलंबन की कार्रवाई के बाद दानवे कल से विधान परिषद के कामकाज में शामिल हुए। कुछ दिन पहले गोपीचंद पडलकर ने सदन में १०८ एंबुलेंस को लेकर मुद्दा उठाया था। इसका जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि १०८ एंबुलेंस को कोई एक्सटेंशन नहीं दिया जाएगा। इसके स्थान पर विकल्प के रूप में १०२ नंबर देने की घोषणा की गई थी। हालांकि, मुख्यमंत्री ने उसी दिन विस्तार प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दिए। इसके बाद आयुक्त ने ६ महीने की एक्सटेंशन के लेटर जारी कर दिया। दानवे ने सवाल उठाया कि क्या स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य मंत्री की बात नहीं सुनी जा रही है। तानाजी सावंत ने इस पर अजीब स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि १०८ एंबुलेंस को लेकर जब आग्रह किया गया था, तब मंत्रालय के कार्यालय से वह फाइल मुख्यमंत्री के पास गई थी। शासन के तौर पर संयुक्त पैâसला लेने की कोशिश होती है। इसलिए मंजूरी वैâसे मिली, यह जानकारी मुझ तक पहुंचा ही नहीं था। उस पर आधारित सदन में निवेदन किया।

अन्य समाचार