विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
अपने सामाजिक-राजनीतिक जीवन में लंबा वक्त गुजार चुके आसाम व मणिपुर के राज्यपाल लक्ष्मणाचार्य गुरुवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के सिलसिले में वाराणसी जाते वक्त वर्षों बाद यूपी के अपने पूर्ववर्ती कार्यक्षेत्र के जनपद सुल्तानपुर पहुंचे। एक भाजपा नेता के निजी स्कूल में ‘प्रोटोकाल’ के साथ गर्मजोशी से उनकी अगवानी हुई। गार्ड ऑफ ऑनर, राजकीय सम्मान व अफसरों, बच्चों और शिक्षकों के पुष्पवर्षा और गुलदस्तों के आदान-प्रदान-सम्मान के बावजूद इन औपचारिकताओं में वे ज्यादा देर लिपटे नहीं रह सके। अपने निर्धारित कार्यक्रम के अंतिम चरण के तहत विद्यालय परिसर में ही आयोजित ‘प्रबुद्ध जनसंवाद’ के पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम में जब वे पहुंचे तो प्रबुद्ध जमात में ज्यादातर वही नजर आए जो कभी एक जमाने में सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में उनके सहकर्मी रह चुके थे। ऐसे में लक्ष्मणाचार्य भी ‘गवर्नर’ की औपचारिकताएं त्याग ‘आचार्य’ नजर आए। सामान्य कुशलक्षेम के बाद सहज भाव से बोलना शुरू किया उन्होंने। उपस्थित प्रबुद्धजन अधिकांश भाजपाई थे। राज्यपाल ने उन्हें ‘कर्मयोग’ की सीख दी। उन्होंने राष्ट्रहित सर्वोपरि बताते हुए कभी ‘पन्ना धाय’ का उदाहरण दिया तो कभी गीता के निष्काम कर्मयोग को कृष्ण-अर्जुन संवाद के जरिये याद किया। वे ये बताने से भी नहीं चूके कि.. ‘पद नहीं हमारा कर्म महत्वपूर्ण होता है’। इसीलिये लोग आज पन्ना धाय को उनके कृतित्व यानी कर्म के कारण ही उस देश के राजा से ज्यादा याद करते हैं। महत्वाकांक्षा निज स्वार्थ पर हावी न हो ये आवश्यक है। राज्यपाल लक्ष्मणाचार्य के इस सहज और सरल संवाद के निहितार्थ भी हो सकते हैं, क्योंकि पार्टी के संगठन चुनाव की प्रक्रिया गतिमान है और शीघ्र ही जिलाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष समेत कई महत्वपूर्ण पदों के सर्वसम्मति से मनोनयन और चुनाव संभावित हैं। ‘प्रबुद्ध जनसंवाद’ में ऐसे नेता-कार्यकर्ता भी उनकी ‘निष्काम कर्मयोग’ संबंधी व्याख्यान को गौर से सुनते नजर आए जिनमें जिलाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष समेत तमाम क्षेत्रीय पदों तक पहुंचने की हसरतें हैं। फिलहाल आचार्य ने निर्विकार होकर ‘पाठ’ पढ़ाया। बगैर सवाल-जवाब..शांत चित्त सबने सुना भी। संगठन-सरकार में पद की चाहत में ‘सिफारिश’ का भाव लेकर उनसे मिलने पहुंचे नेताओं ने भी मौके की नजाकत देखी और चुप्पी साध ली।
हां.. मीडिया और प्रेस के समक्ष जब पहुंचे आचार्य तो ‘मणिपुर न बंगलादेश’ ..बस विकसित भारत बनाने के पीएम मोदी के सपने को साकार करने के संकल्प का जिक्र कर अपनी राह चल दिये। प्रेस-मीडिया ‘आचार्य’ की चाल ही देखता रह गया। कार्यक्रम बीजेपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी सुशील त्रिपाठी के मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल में था। जिसमें विधायकद्वय शैलेंद्र प्रताप सिंह,राजेश गौतम, राज प्रसाद उपाध्याय, जिलाध्यक्ष आर ए वर्मा, ऋषिकेश ओझा, डॉ सीताशरण , पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, विजय रघुवंशी, संजय सोमवंशी, ज्ञान प्रकाश जायसवाल आदि प्रबुद्ध भाजपाई उपस्थित रहे।