मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिबांगा की सेवानिवृत्ति पर भव्य समारोह संपन्न

बांगा की सेवानिवृत्ति पर भव्य समारोह संपन्न

सामना संवाददाता / मुंबई

वडाला स्थित मुंबई पब्लिक स्कूल दोस्ती एकर्स स्कूल समूह के प्राचार्य वामनराव महाडिक मनपा हिंदी स्कूल क्रमांक -1 की प्रधानाध्यापिका जसपाल कौर बांगा का सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह एवं प्रीतिभोज का आयोजन स्कूल द्वारा किया गया। जिसमें सभी ने सत्कारमूर्ति का शाल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ एवं भेट वस्तु देकर यादगार सत्कार किया। समारोह में अध्यक्ष के रूप में पूर्व बीट ऑफिसर जगदीश गायकवाड एवं अतिथियों में विधायक तमिल सेल्वन, उपशिक्षणाधिकारी सीमा चतुर्वेदी, अधीक्षक मुख्तार शाह, ऍडमिनिस्ट्रीव ऑफिसर किसन पावडे पाटील, बालभारती हिंदी प्रथम भाषा के अध्यक्ष पूर्व प्रशासकीय अधिकारी रामहित यादव , बीट ऑफिसर्स किरण डिसिल्वा, पूजा पाटील, मोहिनी कावले, कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली, श्याम कन्हैया राय, नरसिंह राय, पूर्णिमा पांडे, उपेंद्र राय, उग्रसेन सिंह, साहित्यकार राम अवतार यादव, हरेंद्र सहदेव यादव सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे। समारोह को संबोधित करते हुए ‘बीएमसी इज द बेस्ट स्कूल इन मुंबई’ का अभियान चलाने वाले समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ने कहा कि बांगा की कमी शिक्षा जगत को खलेगी।क्योंकि वे विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों के लिए पूज्यनीय हैं।

अन्य समाचार