मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिहिंदी दिवस का भव्य आयोजन

हिंदी दिवस का भव्य आयोजन

सामना संवाददाता / मुंबई

14 सितंबर को एन.एल. डालमिया कॉलेज ऑफ आर्ट्स कॉमर्स एंड साइंस, मीरा रोड-पूर्व में हिंदी दिवस आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गणेश पवार ने की, जिन्होंने हिंदी की महत्वता को बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों को कहानी और उपन्यास पढ़ने के लिए एवं उन पर संगोष्ठी के आयोजन का प्रस्ताव रखा।
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. नीरज गुप्ता ने कहा कि भाषा कोई भी हो कार्य करना आवश्यक है, चाहे वह हिंदी ही क्यों न हो। कार्यक्रम के आयोजक हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अवनीश सिंह ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हिंदी किसी की मोहताज नहीं है, बस आवश्यकता है उसे राजभाषा से राष्ट्रभाषा तक ले जाने की। आज विभिन्न क्षेत्रों में हिंदी अपना परचम लहरा रही है। हिंदी दिवस के अवसर पर निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता एवं काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने हिंदी से संबंधित नृत्य और नाटक भी प्रस्तुत किया।
सबसे अच्छी बात यह रही कि आर्ट्स के नहीं, बल्कि कॉमर्स और बी.एम.एस के विद्यार्थियों ने भी अपनी सहभागिता दिखाई। अलग-अलग विषयों के निर्णायक नियुक्त किए गए थे, जिन्होंने परिणाम घोषित किए। विद्यार्थियों को प्रथम, व्दितीय, तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्राध्यापक गण ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम का कुशल संचालन नशराह मुजफ्फर एवं शौर्य जैन ने किया। सभी के प्रति हिंदी सभा अध्यक्ष डॉ. अवनीश सिंह ने आभार प्रकट किया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

अन्य समाचार