मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिराधाष्टमी का भव्य महोत्सव का आयोजन संपन्न

राधाष्टमी का भव्य महोत्सव का आयोजन संपन्न

१ सितंबर २०२४ को बृजवासी पैलेस हॉल, गोरेगांव पूर्व मुम्बई में राधाष्टमी का भव्य महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। महेश बंशीधर अग्रवाल की अध्यक्षता में श्री बृज उत्सव संस्थान ट्रस्ट के २५वें रजत वर्ष में विष्णुनारायण एवं उनकी टीम की अगुवाई में भजनों व गीतों द्वारा करीब ६०० दर्शकों को भक्ति-रस में भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, डाॅ श्याम अग्रवाल,  संजय स्वराज के अतिरिक्त अनेकों संस्थाओं से जुड़े हुए पदाधिकारी सम्मलित हुए।
इस वर्ष 2024 का “बृज गौरव सम्मान” बम्बई अस्पताल से जुड़े हुये हृदय शल्य चिकित्सक डॉ देवेन्द्र स्वरूप सक्सेना का स्वागत सम्मान संस्था के ट्रस्टी  चन्द्रकान्त अग्रवाल, विनोद गोयल, अध्यक्ष महेश बंशीधर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर गोकुलधाम के सुभाष अग्रवाल  भी उपस्थित थे।

अन्य समाचार