मुख्यपृष्ठसमाचारटीएमयू कैंपस में निकली त्रिशला नंदनवीर की भव्य शोभायात्रा

टीएमयू कैंपस में निकली त्रिशला नंदनवीर की भव्य शोभायात्रा

२४वें तीर्थंकर भगवान महावीर का २६२२वां जन्मकल्याणक महोत्सव तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिनालय के सामने धार्मिक अनुष्ठान के बीच प्रात:०८: ५५ बजे जीवीसी मनीष जैन और उनकी धर्मपत्नी ऋचा जैन ने ध्वजारोपण किया। यह पूजा अर्चना शिखर सम्मेदजी से आए प्रतिष्ठाचार्य ऋषभ शास्त्री की देखरेख में हुई। इस मौके पर कुलाधिपति सुरेश जैन और फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना जैन की गरिमामयी मौजूदगी रही। थोड़ी देर बाद यूनिवर्सिटी जिनालय से भव्य शोभायात्रा निकली, जो दिव्य घोष की धार्मिक संगीतमय धुनों के बीच श्रीजी को लेकर रिद्धि-सिद्धि भवन पहुंची। श्रीजी के रिद्धि-सिद्धि भवन में विराजमान होने के बाद रजत और स्वर्ण कलशों के जरिए श्रीजी का अभिषेक हुआ, जबकि शांतिधारा स्वर्ण और रजत झारी से की गई। शोभायात्रा में टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन, फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना जैन, ग्रुप वाइस चेयरमैन मनीष जैन, श्रीमती ऋचा जैन के संग सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं श्रीजी की भक्ति में सराबोर नजर आए। टीएमयू वैंâपस में त्रिशला नंदन वीर की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भगवान महावीर की प्रतिमा को बीबीए के प्राशू जैन ने अपने मस्तिष्क पर सुशोभित कर जिनालय से पालकी तक लाए और उन्हें पालकी में विराजमान किया।

अन्य समाचार