मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिमनपा शिक्षण विभाग के प्रधानाध्यापक राजेश बारी का भव्य सेवा संपूर्ति सम्मान...

मनपा शिक्षण विभाग के प्रधानाध्यापक राजेश बारी का भव्य सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह संपन्न

सामना संवाददाता  / मुंबई
बृहन्मुंबई महानगर पालिका शिक्षण एफ/ उत्तर विभाग अंतर्गत कदागा मनपा हिंदी विद्यालय क्रमांक- १ के यशस्वी प्रधानाध्यापक राजेश बारी के सेवा संपूर्ति समान समारोह का आयोजन संकृति संवर्धन मंच मुंबई एवं शाला व्यवस्थापन समिति के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रशासकीय अधिकारी एवं राष्ट्रीय शिक्षाविद रामहित बी. यादव ने किया। व्यासपीठ के तत्त्वावधान में दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती पूजन किया गया। महापौर पुरस्कृत शारीरिक शिक्षण शिक्षक राजेश अवघडे के मार्गदर्शन में विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत का प्रस्तुतीकरण किया गया। अतिथि परिचय एवं उनका स्वागत तथा कार्यक्रम की प्रस्ताविकी सेवा निवृत्त शिक्षक हवलदार सिंह ने प्रस्तुत किया। प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व उप शिक्षणाधिकारी श्रीमती जयश्री यादव, एम,वेस्ट वार्ड के इंस्पेक्टर मल्हारी घाडगे,मधु भट्ट- प्रबंधक एयर इंडिया, अवधेश श्रीवास्तव-परचेज अधिकारी बामन लारी, नंदा डेरे – एन. सी.पी अध्यक्ष नवी मुंबई , चिंतामणि वेलेकर-भवन निर्माता,रामजी गुप्ता-उद्योग पति, आशीष रावत -प्रबंधक एसेंचर, परासर -बी.ए.आर. सी. के वैज्ञानिक तथा श्रीमती संगीता पाटिल-नवी मुंबई मनपा अधिकारी ने गौरवमूर्ति के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनका अभिनंदन एवं स्वागत किया। विशिष्ट तथा सम्माननीय अतिथि के रूप में महाराष्ट्र राज्य उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष/ सुप्रसिद्ध भवन निर्माता श्री रामसेवक पांडेय, एफ/उत्तर विभाग कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली, डॉ अजीत राय, महापौर पुरस्कृत विभाग निरीक्षिका मोहिनी कावले, शिक्षक सेना के पूर्व कार्याध्यक्ष उपेंद्र राय, पूर्व मुख्य शिक्षक श्याम कन्हैया राय,सुरेंद्र नाथ मिश्र, गिरधर यादव, इमारत प्रमुख मुख्याध्यापक विष्णु सातपुते, शिक्षक सभा के संचालक/ उपाध्यक्ष ओम प्रताप सिंह, ओमप्रकाश यादव, राधेश्याम पांडेय, विनोद कुमार मिश्रा, ऊषा पथनवार, अरविंद पांडेय, शिक्षक सभा के पूर्व सह सचिव योगेंद्र सिंह, सूबेदार विश्वकर्मा, मदन मोहन सिंह एवं पारिवारिक डॉक्टर/ डॉ. एम. ए शेख , वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पाटिल एवं तंत्रस्नेही शिक्षक आलोक सिंह ने सत्कार मूर्ति के बहुमुखी व्यक्तित्व ,उनकी कर्मठता,नियमितता,समर्पण सादगी,सरलता तथा विनम्रता का विश्लेषण किया। प्रमुख वक्ता के रूप में पूर्व शिक्षक अरुण सिंह ,साहित्यकार राम अवतार यादव, शिक्षक विनय कुमार दुबे , अशोक भट्ट ,अरविंद गुप्ता, अरविंद सिंह, माध्यमिक विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका एवं गौरव मूर्ति की पत्नी श्रीमती प्रतिमा बारी , अभियंता सुपुत्र अंकुश बारी ने गौरवमूर्ति का विद्यार्थियों के प्रति समर्पण , पारिवारिक स्नेह ,सौहार्द ,ईमानदारी शिक्षकों तथा अधिकारियों तथा समाजसेवियों एवं पालकों से उत्तम समन्वय/समायोजन तथा शिक्षक समाज का आदर्श बताते हुए उनके व्यक्तित्व की भूरि – भूरि प्रशंसा एवं सराहना किया। स्वर सम्राट पूर्व शिक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह तथा इंचार्ज शिक्षक पवन कुमार शुक्ला द्वारा मार्मिक विदाई गीत की प्रस्तुति भी की गई। मान पत्र का वाचन समाजसेवी शिक्षाविद एवं कुशल वक्ता चंद्रवीर बंशीधर यादव ने किया। मनपा शिक्षण विभाग ,विद्यालय तथा उपस्थित सभी मान्यवर/महानुभावों एवं शिक्षकों तथा समाजसेवियों द्वारा गौरवमूर्ति श्री राजेश बारी तथा उनकी शिक्षिका पत्नी श्रीमती प्रतिमा बारी का शाल,श्रीफल तथा उपहार की तमाम वस्तुएं प्रदान कर उनका स्नेहिल अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर गौरवमूर्ति के मूल प्रदेश /गांव से पर्याप्त संख्या में आए हुए स्नेही/स्वजन, उनके साले -धीरेंद्र रावत, महेंद्र रावत, वीरेंद्र रावत उनके दामाद, बहन, बहनोई तथा मनपा सहित खाजगी विद्यालयों के प्रबंधक, ट्रस्टी, मुख्याध्यापक, पर्याप्त संख्या में शिक्षक, समाज सेवी तथा शुभ चिंतकों ने कार्यक्रम में सक्रिय सहभाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एफ /उत्तर विभाग सहित अन्य विभाग के मुख्य शिक्षकों, शिक्षकों, विद्यालय परिवार, विद्यालय संकुल, शाला व्यवस्थापन समिति तथा मुख्य शिक्षकों /शिक्षकों में विजय बहादुर त्रिपाठी, आद्याप्रसाद सिंह, नागेंद्र यादव, सुनील गिन्यारे,बी एल सिंह ,उग्रसेन सिंह, राजेश दुबे ,विजयप्रकाश मिश्र, अनिल पटेल , विजय सिंह , महाबल वर्मा,रामखेलावन वर्मा ,आनंद सिंह , श्रीमती विमला यादव ,अनिल कुरील,महापौर पुरस्कार हेतु चयनित शिक्षक राजन राठोड , सभी तंत्रस्नेही शिक्षकों सहित गौरव मूर्ति के शुभचिंतक- जगदीश,मो आरिफ, ऐवले,मनोज मनियार,सुभाष,नसरुद्दीन तथा संजय विश्वकर्मा आदि सहयोगियों का उल्लेखनीय योगदान रहा।कार्यक्रम का सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित संचालन महापौर पुरस्कृत शिक्षक हवलदार सिंह ने किया जबकि आभार प्रदर्शन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका सुनीता पोल ने किया। सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह आनंददाई, प्रेरणादाई, बोधगम्य तथा संदेश का सूचक रहा।

अन्य समाचार